हफीज और अजमल को आईसीसी के आधिकारिक परीक्षण के लिये ब्रिस्बेन भेजेगा पीसीबी

Updated: Tue, Feb 10 2015 00:08 IST
Saeed Ajmal ()

करांची/नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने निलंबित आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज और सईद अजमल को विश्व कप शुरू होने से पहले आईसीसी के आधिकारिक परीक्षण के लिये ब्रिस्बेन भेजने का फैसला किया है।

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि अजमल कुछ सप्ताह बाद परीक्षण के लिये जाएंगे क्योंकि वह विश्व कप की टीम में नहीं हैं लेकिन हफीज इस महीने के आखिर में परीक्षण करवाएंगे।

 उन्होंने कहा, ‘‘हफीज जनवरी के आखिर में परीक्षण करवाएगा ताकि विश्व कप से पहले परिणाम पता चल जाए। वह चेन्नई में अनौपचारिक परीक्षण दे चुका है और परिणाम काफी उत्साहजनक रहे और उसे भी पूरा विश्वास है कि वह आईसीसी परीक्षण में पाक साफ हो जाएगा और विश्व कप में गेंदबाजी कर सकेगा।" हफीज को बल्लेबाज के रूप में विश्व कप टीम में शामिल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें