यह खास कारनमा करने वाले जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेटर बने हैमिल्टन मसाकाद्जा

Updated: Wed, Jun 22 2016 20:50 IST

हरारे, 22 जून। भारत के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स में खेले गए तीसरे औऱ अंतिम टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मसाकाद्जा जिम्बाब्वे के लिए 50 टी-0 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 

2006 में बांग्लादेश के खिलाफ मसाकाद्जा  ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी। अब तक खेले गए 50 टी-20 मैचों में उन्होंने 29.43 की एवरेज से 1413 रन बनाए हैं जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं । उनके नाम उन्होंने 2 विकेट भी झटके हैं। वह जिम्बाब्वे के लिए 1000 टी-20 रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं। 

इसके अलावा मसाकाद्जा0 ने 29 टेस्ट मैचों में 30.57 की एवरेज से 1712 रन और 168 वन-डे में 28.71 की एवरेज से 4680 रन बनाए हैं। 

हालांकि अपने करियर के इस अहम मुकाबले में हैमिल्टन मसाकाद्जा कुछ खास कमाल नही दिखा पाए और केवल 15 रन बनाकर अक्षर पटेल के शिकार बने। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें