क्रिस मौरिस के लिए खुशखबरी,टी-20 ब्लास्ट 2019 में इस टीम के लिए खेलेंगे

Updated: Thu, May 09 2019 13:15 IST
Twitter

हैम्पशायर, 9 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लिश काउंटी क्लब हैम्पशायर ने आगामी टी20 ब्लास्ट सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मौरिस के साथ करार किया है। 32 साल के मौरिस वर्ल्ड कप के तुरंत बाद हैम्पशायर से जुड़ जाएंगे और जुलाई में शुरू होने वाली लीग में हिस्सा लेंगे।

मौरिस ने नए करार को लेकर कहा, "मैं इसे लेकर उत्साहित हूं। मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलते हुए हैम्पशायर को जीत दिलाने की कोशिश करूंगा।"

मौरिस को मंगलवार को विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया। मौरिस को चोटिल गेंदबाज एनरिच नोट्र्जे की जगह टीम में जगह मिली है। साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 डेब्यू करने वाले मौरिस अब तक 63 मैच खेल चुके हैं। 

अभी वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और उनकी टीम टूर्नामेंट के अंतिम चरण में प्रवेश करने वाली है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें