Happy Birthday Adam Gilchrist: कोई था जो धोनी से भी पहले, विकेट के पीछे से मैच पलट देता था

Updated: Thu, Nov 14 2024 14:07 IST
Image Source: Google

आज यानि 14 नवंबर, 2024 के दिन एडम गिलक्रिस्ट का जन्मदिन है और ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज 53 साल का हो गया है। गिलक्रिस्ट ने अपने खेल के दिनों में अपनी विकेटकीपिंग से तो फैंस का मनोरंजन किया ही लेकिन साथ ही उन्होंने दुनिया को ये भी बता दिया कि एक विकेटकीपर अपनी बैटिंग से भी मैच विनर हो सकता है और ऐसा उन्होंने एक या दो बार नहीं बल्कि अपने करियर में कई बार करके दिखाया।

गिलक्रिस्ट तीन वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं और हर वर्ल्ड कप फाइनल में उनके बल्ले से कम से कम हाफ सेंचुरी तो देखने को मिली ही। इतना ही नहीं 2007 के वर्ल्ड कप फाइनल में उनके द्वारा खेली गई 149 रनों की तूफानी पारी के लिए तो फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं। उस पारी ने न केवल ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीसरा वर्ल्ड कप दिलाया, बल्कि ये फाइनल में अब तक देखी गई सबसे सनसनीखेज पारियों में से एक भी है।

1996 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले गिलक्रिस्ट ने 1996 से लेकर 2008 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 396 मैच खेले और विकेट के पीछे 905 शिकार किए। गिलक्रिस्ट ने इस दौरान 813 कैच लपके और 92 स्टंपिंग भी कीं। आजकल की जनरेशन भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज मानती है लेकिन सच ये है कि वो गिलक्रिस्ट ही थे जिन्होंने दुनिया को बताया कि एक विकेटकीपर विकेट के पीछे से तो मैच पलट ही सकता है और साथ ही वो बैटिंग से भी धमाका कर सकता है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर इस महान विकेटकीपर बल्लेबाज के करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 287 वनडे मैचों में 35.89 की औसत से 9619 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 55 अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान गिलक्रिस्ट के बल्ले से 172 रनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी देखने को मिला। इसके अलावा गिलक्रिस्‍ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैचों में 47.61 की औसत से 5570 रन बनाए जिसमें 17 शतक और 26 अर्धशतक शामिल रहे। गिलक्रिस्‍ट का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 204 रन है और इसके साथ ही गिलक्रिस्‍ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भी खेला जिसमें उनके बल्ले से 22.67 की औसत से 272 रन देखने को मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें