न्यूजीलैंड में आया 'Harry Brook' नाम का तूफान, 25 साल की उम्र में तोड़ डाला एडम गिलक्रिस्ट का महारिकॉर्ड

Updated: Fri, Nov 29 2024 13:00 IST
Harry Brook

Harry Brook Record: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने शुक्रवार, 29 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन तूफानी अंदाज में सेंचुरी ठोकी। उन्होंने दिन के खेल का अंत होने तक 163 बॉल का सामना करके 10 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 132 रन बनाए जिसके साथ ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे हो गए। उन्होंने ऐसा करके एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट और टिम साउदी का रिकॉर्ड

दरअसल, इंग्लिश टीम के इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने महज़ 2300 बॉल का सामना करके अपने 2000 टेस्ट रन पूरे किये हैं जिसके साथ ही वो ऐसा करके सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्होंने इस मामले में टिम साउदी और एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़ा है। गौरतलब है कि टिम साउदी ने 2418 बॉल का सामना करके अपने 2000 टेस्ट रन पूरे किये हैं, वहीं एडम गिलक्रिस्ट को ये कारनामा करके लिए 2483 बॉल का सामना करना पड़ा था। ये भी जान लीजिए कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर इंग्लैंड के ही सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट हैं जिन्होंने 2293 बॉल में अपने 2000 टेस्ट रन पूरे किये थे।

टेस्ट क्रिकेट में 60 का औसत

ये भी जान लीजिए कि 25 वर्षीय हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में इंग्लिश टीम के बड़े नाम बन चुके हैं। वो अब तक अपने देश के लिए 22 टेस्ट की 36 इनिंग में 60.67 की औसत से 2063 रन ठोक चुके हैं जिसमें 7 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी शामिल है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ और भी खतरनाक है ब्रूक के रिकॉर्ड

हैरी ब्रूक को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी रास आता है। गौरतलब है कि उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ अब तक सिर्फ 3 टेस्ट खेले हैं जिसकी पांच इनिंग में वो 115.25 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से 461 रन ठोक चुके हैं। खास बात ये भी है कि ये सभी मैच उन्होंने इंग्लैंड ने नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड में ही खेले हैं। उनके नाम कीवी टीम के खिलाफ 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी दर्ज है।

क्राइस्टचर्च टेस्ट में हुई इंग्लैंड की वापसी

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट की तो यहां मेजबान टीम ने अपनी पहली इनिंग में 91 ओवर का सामना करके 348 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल के अंत तक 74 ओवर का सामना करके 5 विकेट के नुकसान पर 319 रन जोड़ लिये हैं। वो अब न्यूजीलैंड के पहली इनिंग के स्कोर से सिर्फ 29 रन पीछे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें