क्रिकेट के मैदान पर वापस आए भारत के ये दिग्गज, टीम में हुए शामिल
17 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टर्बनेटर के नाम से मशहूर हुए हरभजन सिंह एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले है। हरभजन सिंह रणजी ट्रॉफी में बंगाल टीम के खिलाफ मैदान पर उतरने की तैयारी में हैं। बंगाल के साथ पंजाब टीम का मुकाबला 17 नवंबर को होना है। ऐसे में भज्जी ने ट्विटर पर अपनी वापसी की अपील की थी।
आपको बता दें कि हरभजन सिंह के लिए यह टूर्नामेंट बेहद ही खास होने वाला है। हरभजन सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि उनका इंटरनेशनल करियर लगभग खतम हो गया है। यदि रणजी ट्रॉफी में भज्जी अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रहते हैं तो ही शायद चयनकर्ता उनके बारे में तनिक सोच सकेगें। वैसे ये बात तो तय है कि चाहे रणजी में भज्जी अच्छा परफॉर्मेंस कर भी लेगें तो चयनकर्ता उन्हें सिर्फ विदाई देने के लिए ही टीम में शामिल कर सकता है।
आपको बता दें कि हरभजन सिंह आखिरी बार साल 2016 में एशिया कप टी- 20 इंटरनेशनल में भारत के लिए खेलते हुए नजर आए थे। गौरतलब है कि पंजाब की टीम बंगाल के खिलाफ पहली पारी में केवल 147 रन पर ऑल आउट हो गई तो वहीं बंगाल की टीम ने अबतक 76 रन बिना कोई विकेट खोए बना लिए हैं।
हैरानी की बात ये है कि हरभजन सिंह ने अबतक 6 ओवर की गेंदबाजी की है और 27 रन लुटा चुके हैं और कोई विकेट हाथ नहीं आया है।
Looking forward to be on field tomorrow for @PunjabRanji vs @CabCricket at Amritsar..@BCCIdomestic waheguru Himmat Bakshi