बर्थडे ब्वॉय हरभजन सिंह के बारे में जाने उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें, कई बातें हैरान करने वाली

Updated: Tue, Jul 03 2018 13:39 IST
बर्थडे ब्वॉय हरभजन सिंह के बारे में जाने उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें, कई बातें हैरान करने वाली (google search)

वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे कामयाब ऑफ स्पिनर हरभजन ने भारत के लिए अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई यादगार मैच जितवाए हैं।

उनके जन्मदिन के मौके पर आइये जनते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।

 

जन्म स्थल व इंटरनेशनल डेब्यू- हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई साल 1980 को पंजाब के जलंधर शहर में हुआ। उन्होंने अपने पिता के घरलू बिजनेस को छोड़ क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी दिखाई और भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बनाई। 25 मार्च के दिन हरभजन सिंह ने महज 18 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू कर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। हरभजन सिंह को ''टर्बनेटर और भज्जी के नाम से भी जाना जाता है।

बल्लेबाज बनते-बनते बन गए गेंदबाज-  दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर घूमाने वाले हरभजन ने क्रिकेट की शुरुआत एक बल्लेबाज के तौर पर की है। हरभजन के पहले कोच चरणजीत सिंह भुल्लर ने उनको बल्लेबाज बनने की ट्रेनिंग दी मगर उनके कोच के मौत के बाद उनके दूसरे कोच दविंदर अरोड़ा ने उन्हें एक स्पिन गेंदबाज में बदल दिया। हरभजन सिंह को क्रिकेट में ''टर्बनेटर और भज्जी के नाम से जाना जाता है। 

 

टेस्ट में हैट -ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज - हरभजन सिंह भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में  हैट -ट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।  हरभजन ने साल 2001 में  कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ,गिलक्रिस्ट और शेन वार्न को लगातर तीन  गेंदों पर आउट कर अपनी हैट ट्रिक पूरी की।

साल 2001 में यह सरकारी पद मिला-  साल 2001 में पंजाब सरकार ने हरभजन सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के बाद ''डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस'' का पद दिया और साथ में 5 लाख रूपए भी दिया जिसे हरभजन ने ख़ुशी ख़ुशी स्वीकार किया। 

साल 2008 रहा बेहद ख़राब - साल 2008 हरभजन सिंह के लिए बेहद ख़राब रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एंड्रयू साइमंड्स से विवाद के बाद आईसीसी ने उन्हें रंग और नस्ल भेदी टिपण्णी करने के कारण उनके ऊपर चार्जशीट दर्ज की और एंड्रयू साइमंड्स से माफ़ी मांगने का भी आदेश दिया। उनकी मुसीबत यही नहीं रुकी साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में उन्होंने श्रीसंथ को मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए एक मैच के बाद चाटा मारा जिसके लिए आईपीएल कमिटी ने उन्हें उस साल आईपीएल के बाकी बचे मैचों से बैन कर दिया। 

 

8वे नंबर पर बल्लेबाजी कर बनाया यह रिकॉर्ड- हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में 8वे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगातर दो शतक जड़ने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने जो की किसी भी 8वे नंबर बल्लेबाज के लिए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज - हरभजन सिंह भारत के ऐसे तीसरे गेंदबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लिए। उनसे पहले ये कारनामा भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर कपिल देव और महान लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने किया है। 

आईपीएल में एक ही टीम के लिए 10 सीजन खेलने वाले क्रिकेटर बने हरभजन सिंह - हरभजन सिंह ने आईपीएल इतिहास की सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियनस के लिए उसके पहले सीजन से लेकर 10 सीजन तक खेला है। इस साल यानि 2018 में उन्होंने सीएसके की टीम के लिए अपनी भागीदारी दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें