शादी के सालगिरह पर हरभजन सिंह ने दी विराट - अनुष्का को दिल जीतने वाली खास सलाह

Updated: Sat, Dec 01 2018 11:25 IST
Twitter

1 दिसंबर। गौरतलब है कि 11 दिसंबर को कोहली और अनुष्का शर्मा अपने शादी की पहली सालगिरह मनाएंगे। ऐसे में भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने दोनों को एक खास मैसेज दिया है। स्कोरकार्ड

अभिनेत्री नेहा धूपिया के चैट शो 'नो फिल्टर विथ नेहा' में भज्जी ने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बात की और खासकर शादी के बाद लाइफ कैसी चल रही है उस बारे में काफी बातें भज्जी ने शेयर की।

इसी दौरान भज्जी ने कोहली और अनुष्का शर्मा को एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय साथ गुजारने की सलाह दी और कहा कि शादी के बाद आने वाले समय में मुश्किल वक्त आएंगे लेकिन हमेशा एक दूसरे का हाथ थामें रखें। जिससे आप एक दूसरे को और भी जान पाएंगे।

इसके साथ - साथ भज्जी ने अपनी वाइफ गीता बसरा के साथ लव स्टोरी की शुरूआत कैसे हुई इस बारे में बात की और कहा कि एक फिल्म की पोस्टर में पहली बार गीता को देखा और फिर मैं उसका दिवाना हो गया। स्कोरकार्ड

भज्जी ने कहा कि शुरूआत में गीता ने मुझसे मिलने से मना कर दिया था लेकिन बाद में आईपीएल के दौरान उन्होंने अपने ड्राइवर के लिए मैच के टीकट मांगे जिसके बाद हम एक दूसरे से मिलने लगे और हमारा प्यार परवान चढ़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें