हरभजन सिंह विजय हजारे ट्रॉफी में करेगें पंजाब की कप्तानी, युवराह भी टीम में शामिल
22, फरवरी, नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की टीम की कप्तानी करेंगे। मंगलवार (21 फरवरी) को इस 50 ओवर टूर्नामेंट के लिए टीम का 16 सदस्यीय टीम का एलान किया गया जिसमें युवराज सिंह, गुरकीरत सिंह, संदीप शर्मा और मंदीप सिंह को भी शामिल किया गया है।
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरूआत 25 फरवरी को होगी और पंजाब अपना पहला मुकाबला विदर्भ के खिलाफ खेलेगी। पंजाब की टीम को ग्रुप सी मे रखा गया है। इसके अलवा इस ग्रुप में उड़ीसा, रेलवे, असम, बड़ौदा और हरियाणी की टीम भी हैं। इनके सारे मुकाबले नई दिल्ली में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी फिर बने कप्तान, इस दिन संभालेंगे कप्तान की जिम्मेदारी
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम इस प्रकार है।
मनन वोहरा, शुभन गिल, जीवनजोत सिंह, मनदीप सिंह, युवराज सिंह, गुरकीरत सिंह मान, गीतांश खेड़ा (विकेटकीपर) अभिषेक शर्मा, हरभजन सिंह (कप्तान), मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, वरुण खन्ना, बलतेज सिंह, मयंक सिदाना, शरद लंबा, शुभेक गिल।