IPL 2025: MI से हार के बाद टूट गए थे इशान किशन, हार्दिक पांड्या ने दिया सहारा

Updated: Fri, Apr 18 2025 12:41 IST
Image Source: Google

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार (17 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भी हैदराबाद की हार का कारण उनकी बल्लेबाजी रही। ओपनर्स के फ्लॉप शो के बाद इशान किशन भी फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने।

अपनी पुरानी टीम के खिलाफ इशान किशन से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो कुछ ना कर सके और विल जैक्स की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद जब उनकी टीम ये मैच हारी तो इशान किशन को काफी दुखी देखा गया। उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो रुआंसा चेहरा लेकर मैदान से बाहर जा रहे हैं और हार्दिक पांड्या उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सहारा देते हुए दिख रहे हैं।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का ये जेस्चर सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ का कारण बन गया। किशन का मुंबई इंडियंस से काफी गहरा नाता है। किशन 2018 में 19 साल की उम्र में मुंबई इंडियंस के कैंप में शामिल हुए थे। उस समय उनकी कीमत 6.2 करोड़ रुपये थी, जो झारखंड के एक युवा खिलाड़ी के लिए बड़ी रकम थी। उस समय मुंबई के मुख्य खिलाड़ी जैसे रोहित, बुमराह, हार्दिक और क्रुणाल ही उनसे ज़्यादा कमा रहे थे।

मुंबई ने 2022 की मेगा नीलामी में किशन के लिए रिकॉर्ड तोड़ 15.25 करोड़ रुपये खर्च किए लेकिन 2025 आते-आते मुंबई की टीम किशन से बहुत आगे बढ़ गई। उन्होंने रोहित, बुमराह, हार्दिक, स्काई और तिलक को टीम में रिटेन रखा और किशन को रिलीज कर दिया। जब सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 से पहले ईशान किशन को चुना, तो फैंस को धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी और उन्होंने हैदराबाद के लिए अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार शतक बनाकर सुर्खियां भी बटोरीं लेकिन ये खुशी ज़्यादा देर तक नहीं टिकी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस शतक के बाद किशन एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और ये सिलसिला उनकी पुरानी टीम के खिलाफ भी जारी रहा। अब तक मौजूदा सीजन में किशन सात मैचों में 27.60 की औसत से 138 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में हैदराबाद को अगर प्लेऑफ तक का सफर तय करना है तो किशन को एक बार फिर से रन बनाना शुरू करना पड़ेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें