'मुझे लगा मेरा करियर खत्म, लेकिन माही भाई आए और मुझे बचा लिया'
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीत ली है। लेकिन, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए यह सीरीज कुछ खास नहीं रही और वह बल्ले और गेंद दोनों से ही फीके साबित हुए। हार्दिक पांड्या अपने खराब प्रदर्शन के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। ऐसे में इस वक्त हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की कमी काफी ज्यादा खल रही होगी।
धोनी वो शख्स हैं जिसकी कप्तानी में ही हार्दिक पांड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। हार्दिक पांड्या ने 26 जनवरी, 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टी20 मैच से अपने करियर की शुरुआत की थी। हार्दिक को उनके पहले ही ओवर में 21 रन लग गए थे जिसके बाद वो पूरी तरह से टूट गए थे।
हार्दिक ने धोनी के बारे में बोलते हुए कहा था, 'यह मेरे लिए बुरा सपना था। मेरे पहले इंटरनेशनल ओवर में 21 रन दे दिए थे। मेरे जीवन में पहली बार मैं एकदम ब्लैंक हो गया था। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। लेकिन माही भाई ने एक दिग्गज होने के नाते कहा 'आजा दूसरा ओवर डाल।'
हार्दिक ने आगे कहा, 'मैं दूसरे ओवर की पहली गेंद पर छक्का खा गया और मेरे 1.1 ओवर में 28 रन चले गए। लेकिन उसके बाद मैंने दो ओवर में सिर्फ 7-8 रन दिए और दो विकेट लिए। उन्होंने (धोनी) कुछ नहीं कहा लेकिन मुझे अभी भी मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस याद है, उन्होंने कहा था 'मुझे पता था कि पहले ओवर के बाद, वह निश्चित रूप से एक बेहतर गेंदबाज होगा'