पांड्या को जोशपूर्ण जश्न मनाने पर लगी फटकार

Updated: Thu, Jan 28 2016 19:21 IST

मेलबर्न, 28 जनवरी | आस्ट्रेलिया के खिलाफ बीते अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच से पदार्पण करने वाले भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर कुछ ज्यादा ही आक्रामक अंदाज में विकेट हासिल करने का जश्न मनाने पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फटकार लगाई है। पांड्या ने एडिलेड टी-20 में क्रिस लिन को आउट कर अपने टी-20 करियर का पहला विकेट हासिल किया। भारत यह मैच 37 रनों से जीतने में सफल रहा था।

आईसीसी ने गुरुवार को कहा, "पांड्या को आईसीसी की आचार संहिता के उस नियम के तहत दंडित किया गया है, जिसके अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मैच में किसी बल्लेबाज को आउट करने के बाद इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने या इस तरह के हाव-भाव व्यक्त करने, जिसके कारण बल्लेबाज का अपमान हो या तीखी प्रतिक्रिया के लिए उकसाने वाली हो।"

आस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर में लिन ने 107 मीटर लंबा छक्का लगाया, हालांकि पांड्या के इस ओवर की आखिरी गेंद पर वह युवराज को कैच थमा बैठे। जिसके बाद पांड्या ने बेहद जोश में विकेट का जश्न मनाया।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें