दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया का यह दिग्गज हुआ चोटिल, दूसरे टेस्ट से बाहर

Updated: Fri, Mar 03 2017 15:07 IST

 3 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार (4 मार्च) से बेंगलौर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के 23 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कंधे में चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन का किया एलान

 हार्दिक दूसरे मुकाबले की चयन प्रकिया के उपलब्ध नहीं रहेंगे। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान हार्दिक के दाएं कंधे मे चोट लग गए थी। जिसके बाद वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके अलावा हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में 15 सदस्यीय इंडिया ए टीम के कप्तान थे।

आगे जाने हार्दिक के ना होने से किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका►

 

इसके अलावा वह बांग्लादेश के खिलाफ हुए तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में अभिनव मुकुंद की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। हार्दिक अब तक टीम इंडिया के लिए 7 वन डे औऱ 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। बेंगलुरु टेस्ट से पहले रोहित शर्मा जुड़े टीम इंडिया के साथ: BREAKING

गौरतलब है कि भारतीय टीम इस समय चार मैचों की सीरीज में 1-0 सी पीछे चल रही है। पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मेजबान को 333 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें