क्या Smriti Mandhana का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी Harmanpreet Kaur? ODI में भी बन सकती हैं Team India की 'सिक्सर क्वीन'

Updated: Sat, Jul 19 2025 12:19 IST
Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur Record: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (EN-W vs IN-W 2nd ODI) शनिवार, 19 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अपने बैट से धमाल मचाकर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए ODI फॉर्मेट में टीम इंडिया की 'सिक्सर क्वीन' बन सकती हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 36 वर्षीय हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की सबसे मुख्य और अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने देश के लिए 147 ODI मैच खेलते हुए 3,960 रन बनाए। वो वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी भी हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड वुमेंस के खिलाफ अगर दूसरे वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर अपनी इनिंग में दो छक्के जड़ देती हैं तो वो वनडे इंटरनेशनल में अपने 55 छक्के पूरे कर लेंगी और इसी के साथ स्मृति मंधाना (103 मैचों में 54 छक्के) को पछाड़ते हुए टीम इंडिया के लिए ODI फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी।

ODI फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाली महिला खिलाड़ी

स्मृति मंधाना - 103 मैचों में 54 छक्के

हरमनप्रीत कौर - 147 मैचों में 53 छक्के

ऋचा घोष - 38 मैचों में 21 छक्के

ये भी जान लीजिए कि टी20 फॉर्मेट में कैप्टन कौर ही भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने 182 मैचों में 77 से ज्यादा छक्के जड़े।

इसके अलावा हरमनप्रीत कौर अगर इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 40 रनों की पारी खेलती हैं तो वो देश के लिए ODI फॉर्मेट में 4000 रन पूरे करने वालीं सिर्फ तीसरी खिलाड़ी भी बन जाएंगी। भारत के लिए अब तक महान बल्लेबाज़ मिताली राज (232 मैचों में 7805 रन) और स्मृति मंधाना (103 मैचों में 4501 रन) ने ही ये कारनामा किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय वुमेंस टीम का स्क्वाड: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसबनिस, यास्तिका भाटिया, सयाली सतघरे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें