वर्ल्ड कप सिलेक्शन के बाद कार्तिक और कुलदीप अब IPL में कमाल करेंगे

Updated: Wed, Apr 17 2019 19:49 IST
Twitter

कोलकाता, 17 अप्रैल | कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज हैरी गुर्ने का मानना है कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के बाद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और लेग स्पिनर कुलदीप यादव अब आईपीएल के बाकी मैचों में खुलकर खेलेंगे।

कार्तिक और कुलदीप को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शमिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी इस समय आईपीएल में कोलकाता के लिए खेल रहे हैं।

गुर्ने ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि कार्तिक और कुलदीप का ध्यान अब तक टूर्नामेंट में केकेआर पर केंद्रित रहा है। मुझे विश्वास है कि भारतीय टीम में चुने जाने के बाद अब वे खुलकर खेलेंगे और कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

कोलकाता को आईपीएल के 12वें संस्करण पिछले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम आठ मैचों में चार जीत और इतनी ही हार के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर है।

कोलकाता को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे छह मैचों में से चार में जीत दर्ज करनी होगी। 

गुर्ने को उम्मीद है कि उनकी टीम नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करेगी। 
उन्होंने कहा, "हम अभी भी बहुत आशावादी हैं। निश्चित रूप से यह शानदार नहीं है, लेकिन हमने अच्छी शुरूआत की थी। अब हम बाकी बचे मैचों को लेकर उत्साहित हैं।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें