#IPL: आईपीएल 2017 में वापसी करेगा यह बड़ा दिग्गज, क्रिकेट फैन्स हैरान

Updated: Tue, Mar 28 2017 21:01 IST

कोलकाता, 28 मार्च | जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10 वें संस्करण में लौटने की चर्चा पर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स ने कहा कि भोगले मैदान पर शायद ही दिखें, लेकिन मैच के पहले और बाद में होने वाले आईपीएल एक्सट्रा इनिंग्स शो में स्टूडियो में जरूर नजर आएंगे। अगर भोगले आईपीएल में दिखते हैं, तो वह एक साल बाद वापसी करेंगे। 

भोगले की कुछ बातें भारतीय टीम के कुछ सदस्यों और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नागवार गुजरी थीं और उन्हें कमेंट्री करने से रोक दिया गया था।  सोनी स्पोर्ट्स के भारत के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रसाना कृष्णन ने मंगलवार को कहा, "हमने इससे पहले भी उनके साथ काम किया है। वह बीसीसीआई की कमेंट्री टीम के साथ काम करते थे। पिछले साल वह नहीं थे, लेकिन उससे पहले वह बीसीसीआई के साथ थे।"

केएल राहुल ने पुजारा के साथ की मस्ती

उन्होंने कहा, "मुख्य अंग्रेजी कमेंट्री बीसीसीआई द्वारा मैच स्थल से की जाएगी। अन्य भाषाओं में और एक्सट्रा इनिंग्स शो के लिए हम स्टूडियो से अलग से प्रसारण करेंगे। इसलिए यातायात, सामान और अलग-अलग स्थल होने के कारण एक इनसान के लिए जो मैदान पर हो, उसके लिए स्टूडियो में ज्यादा दिनों तक रहना मुश्किल होता है।"

कृष्णन ने कहा, "हर्षा कुछ समय के लिए स्टूडियो में हमारे साथ रह चुके हैं। इस साल हमें उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे। मेरे लिए इस पर बोलना सही नहीं होगा, लेकिन वह टीम का हिस्सा रहेंगे।" भोगले ने पिछले साल भारतीय टीम की आलोचना की थी जिसके बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भोगले को निशाने पर लिया था। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

उनके ट्वीट को भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रीट्वीट किया था। विराट कोहली और मुरली विजय ने भोगले की शिकायत बीसीसीआई से की थी। इसके बाद भोगले को आईपीएल-9 के अंतिम पड़ाव से हटा दिया गया था। भोगले ने इसके बाद कहा था कि इसके लिए कोई साफ कारण नहीं बताया गया है।  उन्होंने कहा था, "किसी ने मुझे कुछ नहीं कहा। मुझे अभी तक इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है। मुझे सिर्फ बीसीसीआई के फैसले के बारे में बताया गया था।"

कृष्णन ने कहा कि बीसीसीआई को इससे कोई परेशानी नहीं है।  उन्होंने कहा, "हमारे भोगले के साथ काम करने को लेकर उन्हें परेशानी नहीं है।" कृष्णन ने नवजोत सिंह सिद्धू के आईपीएल में कमेंट्री करने को लेकर कहा है कि उनकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।

सिद्धू को पंजाब के नए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी मंत्रिमंडल में जगह दी है। ऐसे में उनके आईपीएल में कमेंट्री करने की संभावना कम है।  उन्होंने कहा, "सिद्धू की उपलब्धता पर अभी भी सवालिया निशान है। वह पिछले साल जितने दिनों के लिए थे, उतने समय के लिए वह इस बार नहीं होंगे। यह अब सिर्फ उनके ऊपर निर्भर करता है।" कृष्णन ने कहा कि हाल ही में संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को अलग-अलग फ्रेंचाइजी से जुड़ जाना, उन्हें आईपीएल में कमेंट्री बॉक्स में लाने में बाधक है। 

बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास,

उन्होंने कहा, "आईपीएल में हमारे लिए एक और जो चुनौती है, वह पूर्व खिलाड़ियों का फ्रेंचाइजी से जुड़ जाना।" बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली जून में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में कमेंट्री कर सकते हैं। उनके आईपीएल में कमेंट्री करने के सवाल पर कृष्णन ने कहा, "सौरव गांगुली प्रशासक हैं। आईसीसी अलग चीज है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट में मुझे नहीं लगता कि वह आएंगे।" आईपीएल का प्रसारण इस बार पांच भाषाओं तमिल, तेलगु, कन्नड़, बांग्ला और हिंदी में किया जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें