केएल राहुल ने पुजारा के साथ की मस्ती, कहा पुजारा के वाइफ से पुछें ये सवाल: VIDEO ()
28 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। धर्मशाला में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को जीतकर भारत ने बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी को 2- 1 से अपने नाम कर लिया। चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल ने विजयी शॉट लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
PHOTOS: मनोज तिवारी की वाइफ है काफी बोल्ड और बिंदास, देखकर दिवाने हो जाएगें
के एल राहुल के द्वारा विजयी शॉट लगाते ही हर फैन्स खुशी के सागर में गोते लगाने लगा। मैच के बाद सभी क्रिकेटर्स जीत का जश्न मनानें लगे। एक तरफ जहां सभी क्रिकेटर्स इस शानदार जीत का जश्न मना रहे थे तो वहीं दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल जीत के बाद रवि शास्त्री से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बारे मे बात कर रहे थे।