Hasan Nawaz ने न्यूजीलैंड की धरती पर T20I शतक ठोककर रचा इतिहास,ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Fri, Mar 21 2025 15:40 IST
Hasan Nawaz ने न्यूजीलैंड की धरती पर T20I शतक ठोककर रचा इतिहास,ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पाकिस्तान के प
Image Source: AFP

पाकिस्तान के युवा ओपनिंग बल्लेबाज हसन नवाज (Hasan Nawaz T20I Century) ने शुक्रवार (21 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 22 साल के  नवाज ने 45 गेंदों में 233.33 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 105 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के जड़े।

बता दें कि हसन ने इस सीरीज के पहले मुकाबले से ही पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया और पहले दो मैच में वह 0 पर आउट हुए। इस विजयी शतक के साथ नवाज ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक

नवाज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पाकिस्तान बल्लेबाज बन गए हैं, वह सिर्फ 44 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। नवाज ने इस लिस्ट में बाबर आजम को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 49 गेंदों में शतक लगाया था। 

टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक

44 - हसन नवाज बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2025

49 - बाबर आजम बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2021

58 - बाबर आजम बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर, 2023

58 - अहमद शहजाद बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2014

62 - बाबर आजम बनाम इंग्लैंड, करांची, 2022

63 - मोहम्मद रिजवान बनाम साउथ अफ्रीका, लाहौर, 2021

तीसरा सबसे तेज

टी-20 इंटरनेशनल (पूर्ण सदस्य देश) में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में नवाज तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे लियाम लिविंग स्टोन और क्विंटन डी कॉक हैं। इस फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंदों में और डी कॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 गेंदों में शतक पूरा किया था

सबसे कम पारी 

टी-20 इंटरनेशनल (पूर्ण सदस्य देश) में सबसे कम पारियां खेलकर शतक जड़ने के मामले में नवाज संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सिर्फ तीन टी-20 पारियों में यह मुकाम हासिल कर दीपक हुड्डा की बराबरी की। रिचर्ड लेवी, एविन लुईस और अभिषेक शर्मा ने 2-2 पारियों में यह कमाल किया था। 

कैसा रहा मैच का हाल

गौरतलब है कि हसन नवाज के इस शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की पहली जीत है और फिलहाल मेजबान टीम 2-1 से आगे है।

टॉस गवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 19.5 ओवर में 204 रन बनाए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्क चैपमैन ने एक छोर संभाला और शानदार पारी खेली। चैपमैन अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 44 गेंदों में 213.64 की स्ट्राईक रेट से 94 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के जड़े। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में पाकिस्तान ने 16 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। पाक के लिए नवाज के अलावा कप्तान सलमान आग ने 31 गेंदों में नाबाद 51 रन ( 6 चौके और 2 छ्क्के) औऱ मोहम्मद हारिस ने 20 गेंदों में 41 रन (4 चौके और 3 छक्के) बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें