हसरंगा को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से क्यों किया गया सस्पेंड, यहाँ जानें वो वजह

Updated: Tue, Mar 19 2024 22:02 IST
हसरंगा को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से क्यों किया गया सस्पेंड, यहाँ जानें वो वजह (Image Source: Google)

वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन उन्होंने हाल ही में इस फॉर्मेट में वापसी की घोषणा की थी। वापसी के तुरंत बाद हसरंगा को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। हालांकि अब इस स्टार ऑलराउंडर को इस टेस्ट सीरीज से  सस्पेंड कर दिया गया है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। 

बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान, हसरंगा को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, जो "एक इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने" से संबंधित है। पिछले महीने दांबुला में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे T20I में तीन डिमेरिट अंक प्राप्त करने के बाद ऑलराउंडर पहले से ही पांच डिमेरिट अंक पर था। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो T20I मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। 

अब, लेटेस्ट डिमेरिट अंकों के जुड़ने के साथ, उन्होंने आठ डिमेरिट अंकों की लिमिट को तोड़ दिया है, जो संहिता के अनुच्छेद 7.6 के अनुसार, चार सस्पेंशन अंकों में बदल दिए गए हैं। चार सस्पेंशन अंक दो टेस्ट या चार वनडे या T20I, जो भी पहले हो, वो बैन के बराबर हैं - इसलिए हसरंगा बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। यदि हसरंगा टेस्ट संन्यास से बाहर नहीं आए होते, तो शायद वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 4 मैच नहीं खेल पाते। बांग्लादेश ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हरा दिया था। 

वहीं हसरंगा के आईपीएल करियर की बात करें तो वो इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। हैदराबाद ने हसरंगा को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। SRH आगामी सीजन में अपना पहला मैच पहले दो हफ्तों के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 23 मार्च को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। 

Also Read: Live Score

IPL 2024 के SRH की पूरी टीम: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें