हाशिम अमला ने तोड़ा विराट कोहली का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

Updated: Sun, Oct 15 2017 22:22 IST

15 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अमला ने सबसे तेज 26 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

हाशिम अमला ने 112 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 110 रन बनाकर अपने वनडे करियर का 26वां शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 26 शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने ये कमाल सिर्फ 154 पारियों में किया।  दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत , जरूर देखें

 

 

अमला ने इस मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने 26 शतक लगाने  के लिए 166 पारियां खेली थी। 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। मास्टर ब्लास्टर ने अपनी 247 पारी में 26 शतक पूरे किए थे। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोटिंग हैं जिन्होंने 286 पारियों और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 402 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें