संजय मांजरेकर के तीखे बोल, कहा- रविचंद्रन अश्विन को ऑलटाइम महान गेंदबाज कहने से मुझे समस्या

Updated: Mon, Jun 07 2021 06:56 IST
Cricket Image for संजय मांजरेकर के तीखे बोल, कहा- रविचंद्रन अश्विन को ऑलटाइम महान गेंदबाज कहने से मु (Image Source: Google)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा है कि जब लोग स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को खेल के ऑलटाइम महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं, तो उन्हें इससे थोड़ी समस्या है। अश्विन ने भारत के लिए 78 टेस्ट मैचों में अब तक 409 विकेट लिए हैं, जिसमें से उन्होंने 30 बार ( पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

मांजरेकर ने क्रिकइंफो से कहा, " जब लोग उन्हें (अश्विन) को ऑलटाइम महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं तो मुझे कुछ समस्या है। अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने SENA यानी (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक बार भी पारी में पांच विकेट नहीं लिए हैॆ।"

अश्विन ने 409 टेस्ट विकेटों में से 286 विकेट भारत में लिए हैं, जिसमें 24 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट शामिल है।

उन्होंने कहा, " जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हैं तो पिछले चार सालों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसलिए अश्विन को ऑलटाइम महान गेंदबाजों में से एक बताना और ऐसा मानना सही नहीं है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें