AUS कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, भारत में 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी थी

Updated: Sat, Jun 27 2020 12:15 IST
IANS

सिडनी, 27 जून | ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि उन्होंने अपनी नजरें भारत में 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप पर लगा दी हैं और लगातार इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में सोच रहे हैं।

फिंच ने एसईएन रेडियो से कहा, "मैं क्रिकेट के बारे में सोचता रहता हूं, खासकर एक कप्तान होने के नाते और जो अभी आने वाले टूर्नामेंट्स हैं, टी-20 वर्ल्ड कप-2020, यह जब भी हों, कुछ और हैं और मैं 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बारे में भी सोच रहा हूं।"

टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। फिंच ने हालांकि कहा है कि इस टूर्नामेंट और 2023 में होने वाले टूर्नामेंट की रणनीति जारी है।

2023 वर्ल्ड कप भारत में फरवरी से मार्च के बीच में होगा।

फिंच ने कहा, "वनडे में हमें 2023 के लिए शुरू से शुरू करना होगा और देखना होगा कि वर्ल्ड कप को जीतने के लिए क्या रणनीति चाहिए होगी। भारत में हमें किस तरह की टीम चाहिए होगी।"

उन्होंने कहा, "क्या दो स्पिनर होंगे, या एक अतिरिक्त ऑलराउंडर होगा, और वहां किस तरह की चीज की जरूरत पड़ेगी।"

उन्होंने कहा, "अगर हमें कुछ नया नजर आता है जो मैच पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है.. हमें इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि उसके पास अच्छा अनुभव हो क्योंकि सेमीफाइनल जैसे ज्यादा दबाव वाले मैच में आप यह उम्मीद न लगाएं के वो अच्छा कर दे, उनके पास अच्छी फॉर्म होनी चाहिए, अच्छा अनुभव होना चाहिए ताकि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साथ सहज रहें।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें