धोनी, युवराज और मोहम्‍मद कैफ से बहुत सीखा : सुरेश रैना

Updated: Wed, Mar 18 2015 11:13 IST

मेलबर्न/नई दिल्ली, 18 मार्च (CRICKETNMORE) । भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि 2011 वर्ल्ड कप के बाद से मेरे अंदर काफी परिपक्‍वता आई है। रैना ने कहा कि मैंने महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और मोहम्‍मद कैफ से बहुत सीखा है।

रैना ने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद शतक ठोंका था। इसके अलावा पाकिस्‍तान के खिलाफ भी वे अर्धशतक जमा चुके है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल से पहले पत्रकारों से कहा , मैं 2011 के बाद से एक खिलाड़ी के तौर पर काफी परिपक्व हो गया हूं।

उन्होंने कहा कि मैने महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा। मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेली तथा चौथे, पांचवें , छठे नंबर पर बल्लेबाजी की। मुझे पता है कि वनडे में कैसे खेलना है। भारतीय बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और रैना को खुशी है कि जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ उन्होंने बड़ी पारी खेली।

उन्होंने कहा , मुझे खुशी है कि जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ मैंने बड़ी पारी खेली। टीम की जरूरत के समय अच्छा खेलकर बहुत खुशी होती है। मैं खुशकिस्मत भी रहा। मैं धोनी के साथ बल्लेबाजी कर रहा था और उन्होंने मुझसे कहा कि उसी पर फोकस करो जो तुम पिछले कई साल से कर रहे हो। अपना स्वाभाविक खेल दिखाओ। रैना ने कहा कि दबाव के हालात में वह अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं और बांग्लादेश के खिलाफ भी जरूरत पड़ने पर ऐसा ही करेंगे।

एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें