पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे जोश हैजेलवुड
ब्रिस्बेन, 8 जनवरी | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड शुक्रवार से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। इस फैसले के बारे में आस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन ने रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी। आशिष नेहरा को इंग्लैंड के खिलाफ टी- 20 सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट देना होगा..
लेहमन के बयान के अनुसार, जोश घरेलू सत्र में खेलते रहे हैं और इसके साथ पिछले दो माह में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला तथा न्यूजीलैंड टीम के साथ तीन एकदिवसीय मैंचों की श्रृंखला में भी हिस्सा लिया। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर के पास है यह खास "प्लान"
लेहमन ने कहा, "जोश चोटिल नहीं हैं, लेकिन हमने उन्हें आराम करने और मेलबर्न में दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले टीम के साथ फिर से तालमेल बैठा पाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।" इसके साथ लेहमन ने यह भी कहा कि अगर आस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाजों में से कोई एक भी शुक्रवार को होने वाले पहले एकदिवसीय मैच के पहले चोटिल होता है, तो हैजेलवुड को टीम में शामिल किया जाएगा। कोहली के कप्तान बनते ही अश्विन ने किया ऐसा काम जिसे जानकर फैन्स गर्व महसूस कर रहे हैं...
पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के सफलतम गेंदबाज हैजेलवुड ने 15 विकेट चटकाए थे। इस श्रृंखला को आस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीता था। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट श्रृंखला में उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच ब्रिस्बेन में 13 जनवरी को, दूसरा 15 जनवरी को मेलबर्न में, तीसरा 19 जनवरी को पर्थ में, चौथा मैच 22 जनवरी को सिडनी में और पांचवां मैच एडिलेड में 26 जनवरी को खेला जाएगा। BREAKING: रहाणे और जसप्रीत बुमराह हुए टीम से बाहर