ENG vs IND: 'सचिन को जल्दी से कॉल करो और पूछो की मुझे क्या करना चाहिए'

Updated: Thu, Aug 26 2021 09:41 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत की हालत बेहद खराब है। पहली पारी में 78 रनों पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड ने भारत पर 42 रनों की बढ़त बना ली है।

टीम के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय है मिडिल ऑर्डर का न चलना और सबसे ज्यादा उंगलियां टीम के कप्तान विराट कोहली पर उठ रही हैं। तीसरे टेस्ट मैच में कोहली एक बार फिर लंबा खेलने में विफल रहे और 7 रनों के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन को अपना विकेट दे बैठे।

इसी बीच भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कोहली पर बयान देते हुए कहा है कि भारतीय कप्तान को पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पास कॉल करके अपनी तकनीक सुधारने के बारे में पूछना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में यह 7वीं बार था जब कोहली एंडरसन का शिकार बने हैं।

गावस्कर ने कमेंट्रे के दौरान कहा," उन्हें(कोहली) सचिन रमेश तेंदुलकर को जल्दी से एक कॉल करना चाहिए और पूछना चाहिए की मुझे क्या करना चाहिए।"

गौरतलब है कि इससे पहले भी साल 2014 में कोहली को कुछ ऐसे ही समस्या आ रही थी जब वो लगातार एक ही तरीके से आउट हो रहे थे और उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद पर ऐसी ही समस्या आ रही थी। 2014 के उस दौरे पर कोहली एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें