इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका को जीताया पिंक वनडे, लेकिन परिवार को नहीं मिले मैच के टिकट
12 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जोहन्सबर्ग में खेले गए पिंक वनडे मैच में टीम इंडिया से जीत छिनने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेलाबज हेनरिक क्लासेन ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। क्लासेन ने बताया कि कुछ हफ्तों पहले अपने परिवार के लिए वह इस पिंक वनडे के टिकटों का इंतजाम भी नहीं कर पाए थे। बता दें कि उस समय वह साउथ अफ्रीका की वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें चोटिल क्विंटन डी कॉक की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।
क्लासेन ने पिछले कुछ हफ्तों में साउथ अफ्रीकी टीम की अपनी यात्रा को एक सपने की तरह बताया है। उन्होंने पिंक वनडे में 27 गेंदों में नाबाद 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मुश्किल में फंसी साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई थी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
क्लासेन ने टाइम्स लाइव से बातचीत में कहा “यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव था और कुछ ऐसा जो मैंने हमेशा सपना देखा है। मैच के बाद मैंने एडिन मार्करम को बताया कि दो हफ्तों पहले तक मुझे पिंक वनडे मैच के टिकट भी नहीं मिल रहे थे।
गौरतलब है कि क्लासेन ने भारत के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है।