श्रीलंका के थिसारा परेरा ने वनडे में तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड, इस मामले में निकले आगे

Updated: Sat, Jan 05 2019 15:50 IST
Twitter

5 जनवरी। श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 21 रन से हार गई लेकिन थिसारा परेरा ने केवल 57 गेंद पर सेंचुरी जमाकर धमाल मचा दिया है। अपनी शतकीय पारी में थिसारा परेरा ने 13 छक्के जमा दिए हैं।  स्कोकार्ड 

थिसारा परेरा आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। परेरा ने 74 गेंद पर 140 रन बनाए। भले ही श्रीलंका को जीत नहीं दिया पाए लेकिन वनडे में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वनडे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनानें के मामले में थिसारा परेरा ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

आपको बता दें कि नंबर 7वें पर वनडे में बल्लेबाजी करते हिए धोनी ने साल 2007 में अफ्रीका इलेवन के खिलाफ नाबाद 139 रन की पारी खेली थी।

वहीं वनडे क्रिकेट में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनानें का कारनामा न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची के नाम है। ल्यूक रोंची ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ ही नाबाद 170 रन की पारी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए जमाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें