पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कर सकते है कुछ खास

Updated: Thu, Feb 22 2024 20:00 IST
Image Source: Google

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत एक जून से होगी और इसका फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट USA और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। ऐसे में श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा है कि भारत इस मेगा इवेंट में कुछ खास प्रदर्शन कर सकता है। इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। इसकी पुष्टि कुछ दिनों पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने की थी। इस फैसले का स्वागत पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स द्वारा किया गया था। 

परेरा ने कहा कि, "मुझे लगता है कि भारत इस टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास कर सकता है, इसलिए भी क्योंकि हमने वनडे वर्ल्ड कप देखा था, जहां वह फाइनल तक अजेय टीम थी। मुझे लगता है कि वे टी20 वर्ल्ड कप में भी कुछ खास कर सकते हैं। मैं हमेशा मैच्योर खिलाड़ियों के साथ जा रहा हूं। मुझे लगता है कि रोहित ने पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छा काम किया है। वर्ल्ड कप से पहले मुझे नहीं लगता कि कप्तानी बदलने की कोई जरूरत है। मैं रोहित शर्मा के साथ जाना पसंद करता हूं।"

रोहित अपना आखिरी टी इंटरनेशनल मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आये थे। इसके बाद रोहित ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज से वापसी की थी। उनकी कप्तानी में भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली थी। T20I टीम से रोहित की अनुपस्थिति के दौरान, हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे थे। ऐसे में खबरें आ रही थी कि आगामी वर्ल्ड कप में वो ही टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि जय शाह ने सब खारिज कर दिया। 

Also Read: Live Score

शाह ने कहा कि, "हम भले ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार गए हों। हालांकि  हमने वहां लगातार 10 मैच जीतकर दिल जीत लिया। मुझे विश्वास है कि भारत बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतेगा।" 36 वर्षीय रोहित के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 151 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 139.98 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3974 रन बनाये है। T20I में रोहित के नाम 5 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें