दिन-रात वाले प्रारूप से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ेगी : आईसीसी

Updated: Fri, Nov 27 2015 06:35 IST
दिन-रात वाले प्रारूप से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ेगी : आईसीसी ()

दुबई, 27 नवंबर | क्रिकेट के इतिहास में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक महत्व वाला होगा, क्योंकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें शुक्रवार को क्रिकेट इतिहास में पहली बार दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने गुरुवार को कहा कि यह ऐतिहासिक मैच टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने की योजना का हिस्सा है।

मैच की पूर्व संध्या पर रिचर्डसन ने कहा कि किसी भी खेल में दर्शकों और उससे जुड़े अन्य पक्षों की जरूरतों का खयाल रखने की जरूरत है। दिन-रात के टेस्ट मैच से ऐसे देशों में क्रिकेट के इस प्रारूप की लोकप्रियता में इजाफा लाने में मदद मिलेगी, जहां टेस्ट देखने स्टेडियम में बहुत कम संख्या में दर्शक पहुंचते हैं।

रिचर्डसन ने कहा, "वास्तविकता यही है कि टेस्ट क्रिकेट कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही है, जैसे कुछ देशों में दर्शकों की संख्या में कमी। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट को सीमित ओवरों वाले प्रारूप से भी काफी चुनौती मिल रही है। या तो हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहें और टेस्ट क्रिकेट के प्रति रूचि खत्म हो जाने दें या तो बिल्कुल नई रचनात्मकता के साथ सर पर खड़ी इस समस्या का समाधान निकालें।" उन्होंने आगे कहा, "इसी दिशा एक और कदम उठाते हुए अगले वर्ष तक टेस्ट क्रिकेट कोष स्थापित करने पर भी सहमति बन चुकी है, जिसका उपयोग टेस्ट क्रिकेट के आयोजन में आर्थिक रूप से अक्षम देशों की मदद के लिए किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष सर्वोच्च वरीय टेस्ट टीम को दिए जाने वाले पुरस्कार की राशि भी बढ़ाए जाने को मंजूर कर लिया गया है।"

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनेगा एडीलेड ओवल मैदान। उल्लेखनीय है कि इस मैच में गुलाबी रंग की गेंद इस्तेमाल की जाएगी।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें