शिखर धवन के शतक के कारण भारत पहुंचा 285 रन पर, हांगकांग को जीत के लिए 286 रन की दरकार
18 सितंबर। शिखर धवन के शानदार 127 रन के बदौलत भारत की टीम एशिया कप में अपने पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट पर 285 रन बना पाने में सफल रही। स्कोरकार्ड
शिखर धवन के अलावा अंबाती रायडू ने 60 रन बनाए और दिनेश कार्तिक के खाते में 33 रन दर्ज हुए। आपको बता दें कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा केवल 23 रन ही बना पाए तो वहीं धोनी अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
हांगकांग के तरफ से किंचित शाह ने कमाल किया और 3 विकेट चटकाए तो वहीं एहसास खान ने भी 2 विकेट चटकाए। आखिरी ओवरों में भारत की पारी लड़खड़ा गई जिसके कारण ही 300 रन की संख्या को भारतीय टीम पार नहीं कर सकी।
काफी समय बाद वापसी कर रहे केदार जाधव ने 28 रन बनाए और नाबाद रहे।