टीवी और लाइव स्ट्रीम करके कहां देख सकते हैं IPL 2026 मिनी ऑक्शन? यहां जानिए पूरी डिटेल्स

Updated: Tue, Dec 16 2025 12:09 IST
Image Source: Google

इस साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक, आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2026 मिनी ऑक्शन के लिए मंच तैयार है। ये बड़ा इवेंट आज यानि 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है और टूर्नामेंट के 19वें एडिशन से पहले 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगी। ये ध्यान देने वाली बात है कि इस इवेंट में कुल 350 खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे।

कैमरुन ग्रीन, वेंकटेश अय्यर और लियाम लिविंगस्टोन जैसे कुछ नाम ऑक्शन पूल में मौजूद रहेंगे और उम्मीद है कि ऑक्शन में उन्हें अच्छी कीमत मिलेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे बड़े पर्स के साथ ऑक्शन में जाएगा और ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इस इवेंट में कैसा प्रदर्शन करती है। इसके अलावा, कई लोगों ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन को उस खिलाड़ी के रूप में बताया है जिसे ऑक्शन में फ्रेंचाइजी से सबसे ज़्यादा कीमत मिल सकती है।

हालांकि, इस बीच कुछ फैंस के मन में ये सवाल घूम रहा है कि वो इस मिनी ऑक्शन को टीवी पर और लाइव स्ट्रीम करके कहां देख पाएंगे। तो चलिए आपकी दुविधा को हम दूर करते हैं और स्ट्रीमिंग डिटेल्स से जुड़े सारे सवालों का जवाब देते हैं।

आईपीएल 2026 ऑक्शन लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स:

Also Read: LIVE Cricket Score

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन को अगर आप टीवी पर देखना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे और अगर आप इसे ऑनलाइन स्ट्रीम करके देखना चाहते हैं तो आप JioCinema पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं। ये मिनी ऑक्शन दोपहर 2:30 PM (IST) पर शुरू होगा। ऐसे में कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि मौसम जल्द ही बिगड़ने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें