न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर बहस तेज हो गई है। इसी बीच आर अश्विन ने ईशान किशन के शानदार फॉर्म का समर्थन करते हुए संजू सैमसन के हालिया प्रदर्शन पर खुलकर बात की। अश्विन का मानना है कि वर्ल्ड कप से पहले स्थिरता जरूरी है, लेकिन ईशान किशन के प्रदर्शन को नजरअंदाज करना भी आसान नहीं होगा।
भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दौरान बल्लेबाजी संयोजन पर बेबाक राय रखी है। उन्होंने ईशान किशन के फॉर्म की जमकर तारीफ की और साथ ही संजू सैमसन की मौजूदा मुश्किलों पर भी खुलकर बात की।
भारतीय टीम में वापसी करने वाले ईशान किशन ने आक्रामक अंदाज और निरंतरता से सभी का ध्यान खींचा है। टॉप ऑर्डर में उनके प्रदर्शन ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले प्लेइंग इलेवन की बहस को और दिलचस्प बना दिया है। वहीं संजू सैमसन इस सीरीज में संघर्ष करते नजर आए हैं। तीसरे टी20 में 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह खाता भी नहीं खोल सके, जो उनकी लगातार तीसरी नाकामी रही।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि वह संजू सैमसन को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं और उनके साथ राजस्थान में तीन साल खेल चुके हैं। अश्विन के मुताबिक, वर्ल्ड कप से पहले बार-बार बदलाव करना सही नहीं होता और टीम में स्थिरता बेहद जरूरी है।
हालांकि, अश्विन ने यह भी साफ किया कि ईशान किशन के मौजूदा फॉर्म को नजरअंदाज करना चयनकर्ताओं के लिए बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह ईशान बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे अनदेखा करना आसान नहीं है। अगर टीम स्थिरता बनाए रखना चाहती है तो संजू के साथ जाना समझ में आता है, लेकिन अगर बदलाव की सोच है तो ईशान को मौका देना भी पूरी तरह जायज है।
Also Read: LIVE Cricket Score
अश्विन ने संजू सैमसन की बल्लेबाजी का तकनीकी विश्लेषण करते हुए बताया कि उनके आउट होने का एक पैटर्न नजर आने लगा है। उनके मुताबिक, गेंदबाज संजू के शरीर और स्टंप लाइन पर गेंदबाजी कर रहे हैं, जो उनके लिए परेशानी का सबब बन रही है। इस सीरीज में अब तक महज 16 रन बनाने वाले संजू एक बार फिर चयन को लेकर सवालों के घेरे में हैं, जबकि ईशान किशन ने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।