सहवाग ने किया हैरान करने वाला खुलासा, धोनी के कारण बचा कोहली का क्रिकेट करियर
28 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली टेस्ट मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने धोनी और कोहली को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वीरेंद्र सहवाग ने अपने कमेट्री में यह खुलासा किया है कि धोनी और मैनें मिलकर कोहली को टीम से बाहर होने से बचाया था। सहवाग ने कहा कि साल 2012 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में चयनकर्ता विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को खेलाना चाहते थे।
इस वजह से धोनी नहीं जाएगें युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा
ऐसे में उस समय धोनी टीम के कप्तान थे और मैं उपकप्तान था। मैनें और धोनी ने मिलकर यह फैसला किया कि कोहली को पर्थ टेस्ट खेलना चाहिए। कमाल की हॉट है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड लीशा शर्मा, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
उसके बाद कोहली ने हमारे फैसले को सही साबित किया और पर्थ टेस्ट मैच के पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 75 रन बनाकर खुद को कहोली ने साबित कर दिया।
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
वीरेंद्र सहवाग ने आगे ये भी कहा कि उस समय के बाद से ही कोहली की बल्लेबाजी ने नया मुकाम हासिल किया और साथ ही टीम इंडिया के स्थाई सदस्य भी बन गए थे. गौरतलब है कि साल 2014 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की थी औऱ 4 शतक जमाए थे। इसी साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे में पहली बार कोहली को टीम इंडिया का टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।
BREAKING: क्रिकेट के भगवान सचिन ने खोया अपना सबसे बड़ा फैन, तेंदुलकर पर दुख का पहाड़ टूटा