डेथ ओवर्स में गेंदबाजी को लेकर बुमराह ने किया बड़ा खुलासा

Updated: Sun, Apr 30 2017 17:11 IST
आईपीएल 2017 ()

अप्रैल 30, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): डेथ ओवर्स के सबसे सफल गेंदबाजों में शूमार जसप्रीत बुमराह ने अपनी इस खूबी का राज खोला है। उन्होंने कहा कि नेट्स में इस तरह की गेंदबाजी का लगातार प्रैक्टिस करने की वजह से ऐसे मौकों पर मैचों में सफल साबित हो रहे हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

गौरतलब है कि बुमराह ने शनिवार को आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ अपनी अदभूत गेंदबाजी के बल पर सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को शानदार जीत दिलाई।

उन्होंने कहा कि मैं मलिंगा की तरह पिच पर जूता रखकर गेंदबाजी नहीं करता हूं। मलिंगा ऐसा कर बल्लेबाज के पैर पर गेंदबाजी करने का प्रैक्टिस करते हैं। मैं उनके साथ यॉर्कर डालने का अभ्यास करता हूं। लेकिन मेरे हर प्रैक्टिस सत्र के दौरान डेथ ओवर्स की गेंदबाजी का सत्र रहता है। ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि मुझे घरेलु क्रिकेट में गुजरात, आईपीएल में मुंबई इंडियंस, और इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कई बार ऐसी स्थिति में गेंदबाजी करनी पड़ती है।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें