उमेश यादव आने वाले समय के बड़े गेंदबाज : डेल स्टेन

Updated: Tue, Apr 07 2015 12:52 IST

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.) । आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि आने वाले समय में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव आने वाले समय के बड़े गेंदबाज हैं और वह उनके बड़े प्रशंसक हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश भारत के लिये 12 टेस्ट और 48 वनडे खेल चुके हैं। उन्होंने विश्व कप के आठ मैचों में 18 विकेट लिये। स्टेन ने अपनी तुलना उमेश से की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उमेश का बड़ा प्रशंसक हूं। मैं भी तेज गेंदबाज हूं और मुझे तेज गेंदबाज अच्छे लगते हैं। उमेश बहुत कुछ मेरी ही तरह है। हम दोनों की कद काठी भी मिलती जुलती है। वह मुझसे ज्यादा मजबूत है और उसका एक्शन मुझसे दमदार है।’’

दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘आने वाले समय में उमेश बहुत बड़ा गेंदबाज बनेगा। वह अच्छा टेस्ट गेंदबाज भी साबित होगा। उसमें सही दिशा में गेंद फेंकने की क्षमता है और रफ्तार के साथ गेंद को स्विंग भी कराता है।’’ स्टेन ने विश्व कप में भारतीय तेज गेंदबाजों और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘धोनी बेहतरीन कप्तान हैं और उनके पास काफी सुझाव रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बावजूद भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करके विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीयों ने अच्छे यार्कर फेंके। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शार्ट गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया। भारत में यह पता नहीं कितना उपयोगी होगा लेकिन ये गेंदबाज बेहतरीन हैं।’’

स्टेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के अपने साथी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाज के कैरियर में चोटें लगती रहती है। तेज गेंदबाजी कुदरती चीज नहीं है। ईशांत भी कुछ चोटों से जूझता रहा है लेकिन चोटमुक्त होने पर वह शानदार गेंदबाज है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसे मैदान पर अधिक समय बिताना होगा। वह इस बात को समझता है। वह मैदान पर होता है तो आप अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।’’ पिछले आईपीएल सत्र में 19 विकेट लेने वाले स्टेन ने कहा कि युवा गेंदबाजों के सरपरस्त की भूमिका निभाकर उन्हें अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस साल 32 साल का हो रहा हूं लेकिन उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है। मैं आईपीएल के आठवें सत्र में खेल रहा हूं और 10–11 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेलता रहा हूं। मैदान पर और मैदान के बाहर मैं युवा गेंदबाजों को सलाह दे सकता हूं। पिछले तीन चार साल से ऐसा करता आया हूं।’’

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें