अनिल कुंबले ने की विराट कोहली की तारीफ और साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर कर दी ये भविष्यवाणी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

17 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने भविष्यवाणी की है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतेगी। 25 साल के इतिहास में भारत ने साउथ अफ्रीकी धरती पर कोई सीरीज नहीं जीती है। लेकिन कुंबले ने भरोसे जताया है कि मौजूदा भारतीय टीम ये इतिहास रच सकती है। भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से होगी। 

PHOTOS: मिलिए एबी डी विलियर्स की हॉट वाइफ से, खूबसूरती के हो जाएंगे दीवाने

बेंगलौर में एक कार्यक्रम के दौरान कुंबले ने कहा “ मुझे पूरा यकीन है कि हमारी यह टीम साउथ अफ्रीका में जीत हासिल कर इतिहास रचेगी।“

 

कुंबले ने कप्तान विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी और उनकी कप्तानी में पिछले कुछ वर्षों में टीम इंडिया द्वारा किए गए प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा “  मुझे यकीन है कि निश्चित रूप से कोहली की कप्तानी वाली यब टीम साउथ अफ्रीका में ये मुकाम हासिल करने की क्षमता रखती है। जो अच्छा प्रदर्शन टीम कर रही है उससे जारी रखना चाहिए। 

PHOTOS: मिलिए एबी डी विलियर्स की हॉट वाइफ से, खूबसूरती के हो जाएंगे दीवाने

कुंबले ने टीम इंडिया के मौजूदा प्रदर्शन का श्रेय सपोर्ट स्टाफ को भी दिया है। उन्होंने कहा कि बिना सपोर्ट ग्रुप के ऐसा प्रदर्शन संभव नहीं है। 

बता दें कि कप्तान विराट कोहली से विवाद के चलते ही अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि किस कारण दोनों के रिश्तों में दरार आई ये आजतक साफ नहीं हो पाया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें