हर मैच से पहले गेंदबाज को परख लेता हूं : शिखर धवन

Updated: Fri, Dec 11 2015 17:22 IST

मुम्बई, 11 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को कहा कि वह हर मैच से पहले विपक्षी गेंदबाजों का वीडियो देखते हैं और उनका विश्लेषण करने का प्रयास करते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप का कार्यक्रम जारी होते वक्त समारोह में मौजूद धवन ने कहा, "जब मैं किसी खास मैच के लिए तैयारी करता हूं तो काफी कुछ दिमाग में होता है।

मैं नेट्स पर आक्रामक होकर खेलना चाहता हूं जिससे कि मैं मैच में भी उस लय को बनाए रख सकूं। मैं हर मैच से पहले विपक्षी गेंदबाजों का वीडियो देखता हूं और उनका विश्लेषण करने का प्रयास करता हूं।"

धवन ने कहा कि उन्हें टी-20 खेलना पसंद है। बकौल धवन, "मुझे टी-20 खेलना पसंद है। यह प्रारूप नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है और इसने खिलाड़ियों को भी काफी कुछ दिया है। इस खेल में नए शॉट्स की गुंजाइश होती है और यही कारण है कि युवा इसे पसंद करते हैं।"

वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में भारत को अपना पहला मैच 15 मार्च को नागपुर में न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। भारत को इसके बाद 19 मार्च को पाकिस्तान से धर्मशाला में, क्वालीफाईंग टीम से 23 मार्च को बेंगलुरू में और आस्ट्रेलिया के साथ 27 मार्च को मोहाली में भिड़ना है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें