डोपिंग टेस्ट में फेल होने के बाद बैन झेल रहे पृथ्वी शॉ ने शुरू की प्रैक्टिस, साथ ही कही ऐसी दिल जीतने वाली बात

Updated: Sat, Nov 09 2019 14:59 IST
डोपिंग टेस्ट में फेल होने के बाद बैन झेल रहे पृथ्वी शॉ ने शुरू की प्रैक्टिस, साथ ही कही ऐसी दिल जीतन (twitter)

9 नवंबर। डोपिंग टेस्ट में फ़ैल होने के कारण पृथ्वी शॉ को 8 माह के लिए बैन कर दिया गया था। लेकिन आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ के निलंबन होने की अवधी 15 नवंबर को समाप्त हो रही है। ऐसे में पृथ्वी शॉ 16 नवंबर से टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

मुंबई के पूर्व कप्तान और तदर्थ चयन समिति के अध्यक्ष, मिलिंद रेगे ने कहा है कि पृथ्वी शॉ पर से बैन खत्म होने के बाद से वो सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेलने के लिए स्वंतत्र हो जाएंगे। हालांकि अभी पहले से ये नहीं कहा जा सकता है कि उनकी वापसी होगी ही लेकिन शॉ चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम की घोषणा केवल शुरूआती 3 मैच के लिए हुई है। ऐसे में आने वाले मैचों के लिए पृथ्वी शॉ के नाम को भी शामिल किया जा सकता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें