स्टीवन स्मिथ ने अपनी शानदार फार्म का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया

Updated: Mon, Feb 09 2015 19:23 IST

पर्थ/नई दिल्ली, 30 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने अपनी शानदार फार्म का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया है। स्मिथ ने कहा कि आईपीएल ने उन्हें अलग-अलग हालात में ढलना सिखाया। उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन टूर्नामेंट है। मैं अपनी सफलता का काफी हद तक श्रेय आईपीएल को दूंगा, खासकर वनडे क्रिकेट में।'


जरूर पढ़ें ⇒ गेंदबाजी मिश्रण की दुविधा से मुश्किल में फंसे


स्मिथ ने आईपीएल टी-20 डाटकाम से कहा कि इस टूर्नामेंट में खुद को बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है क्योंकि आप हर दूसरे दिन खेल रहे होते हैं। यह युवा क्रिकेटरों के लिये अच्छा सबक है। नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की गैर मौजूदगी में आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए स्मिथ ने टीम को भारत पर 2.0 से जीत दिलाई। उन्होंने 128.16 की औसत से 769 रन भी बनाये। इसके अलावा उन्हें इस साल आस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे और टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया।

(ऐजंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें