अंतिम ओवरों में गेंदबाजी से परहेज नही : मोहम्मद शमी

Updated: Mon, Feb 09 2015 23:08 IST

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि वे लगातार अंतिम ओवरों में अपनी बॉलिंग क्षमता में सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं। शमी ने कहा कि उन्हें आखिरी ओवरों में गेंदबाजी से कोई परहेज नही है। अगर वह सटीक गेंदबाजी करते हैं तो उनके लिये बेहतर होगा।

रविवार को कोटला में हुये मैच में शमी ने 9.3 ओवरों में 36 रन देकर 4 विकेट लिये थे। उनके डेयन स्मिथ का विकेट चटखाने के बाद तो वेस्टंडीज की पूरी टीम लड़खड़ा गई थी। शमी ने कहा कि वह लगातार अपने खेल को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं चाहे वह नई गेंद हो, मध्य ओवर हों या फिर इनिंग की समाप्ति हो।

शमी ने कहा कि खेल के आखिरी पलों में ‘योरकर’ बेहद ज़रुरी होती है। ऐसे में वह लगातार अभ्यास सत्र में ‘योरकर’ फेंकने का अभ्यास करते हैं ताकि मैच के दौरान सही ‘योरकर’ फेंक सकें।

शमी ने कहा कि अंतिम ओवरों में फिल्डिंग के अनुरुप गेंदबाजी काफी जरुरी है। आपको हर खिलाड़ी की स्थिति और पिच से उसकी दूरी के अनुरुप गेंदबाजी करनी पड़ती है, ताकि सामने वाली टीम ज्यादा स्कोर न कर पाये।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें