मुरली विजय को था वन डे में वापसी का विश्वास

Updated: Tue, Jun 30 2015 11:27 IST

चेन्नई, 30 जून (आईएएनएस)| जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय वन डे टीम में चुने गए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा है कि टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें इसकी पूरी उम्मीद थी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह मिले मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। वेबसाइट 'क्रिकइंफो' के अनुसार विजय ने कहा, "वन डे टीम में वापसी करना सुखद अनुभव है। मैं टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और मुझे बस मिले मौके का फायदा उठाने की जरूरत है।"

तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज विजय के अनुसार, "खिलाड़ी के तौर पर मैं इसकी उम्मीद कर रहा था। मैं चार श्रृंखलाओं के लिए तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल रहा। इसमें 2013 का चैम्पियंस ट्रॉफी भी शामिल है, लेकिन मुझे कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। मुझे खुद पर हमेशा भरोसा रहा है।"

विजय के नाम वन डे में कोई भी अर्धशतक नहीं है। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो किसी प्रकार का बहाना करूं। आपको लेकिन यह भी देखना होगा कि मैंने कितने मैच खेले हैं। मुझे कभी भी लगातार किसी वन डे श्रृंखला या टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला। यह बहाना नहीं है लेकिन मुझे हमेशा परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना पड़ा है।" 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें