IPL 10: विस्फोटक डेविड वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ बनाया था खतरनाक प्लान, खुद किया खुलासा
हैदराबाद, 1 मई (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रविवार रात को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर का कहना है कि उनके पास कोलकाता के खिलाफ सटीक योजना थी। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को 48 रनों से हराया। वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
वॉर्नर की ओर से खेली गई 126 रनों की शानदार पारी के दम पर हैदराबाद ने कोलकाता के सामने 210 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा था, जिसे गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम निर्धारित 20 ओवरों में हासिल नहीं कर पाई और सात विकेट खोकर केवल 161 रन ही बना सकी।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में वॉर्नर ने कहा, "मेरे पास कोलकाता के खिलाफ एक अच्छी और सटीक योजना थी और मैं इसे सही से लागू कर पाया। मैंने अपने खिलाड़ियों को केवल एक बात कही कि अपने शॉट सही से खेलें।"
वॉर्नर ने कहा, "यह मैच शानदार था। हम खुद से ही पहले बल्लेबाजी करने की सोच रहे थे। हमने एक ओवर में 10 का रन रेट बनाए रखा, जो बेहतरीन था। इस जीत का श्रेय सिराज और अन्य गेंदबाजों को भी जाता है। भुवनेश्वर कुमार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।"
वॉर्नर की पारी की ही बदौलत हैदराबाद टीम आईपीएल में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर हासिल करने में सफल रही। यही नहीं, उसने कोलकाता के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप