ENG के पूर्व क्रिकेटर का नस्लभेद पर चौंकाने वाला खुलासा,बोले मुझे जान से मारने की धमकी मिली थी

Updated: Sun, Jun 28 2020 11:08 IST
Phil DeFreitas (Twitter)

लंदन, 28 जून | इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फिल डीफ्रेट्स ने अपने खेल के दौरान नस्लभेद का सामना करने की घटनाओं को एक बार फिर से याद किया है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें राष्ट्रीय टीम के साथ आगे बढ़ने में कठिनाई हुई। इंग्लैंड के लिए 103 वनडे और 44 टेस्ट मैच खेलने वाले डीफ्रेट्स ने कहा, " मुझे हमेशा लगता था कि एक श्वेत व्यक्ति के रूप में मुझे दो बार अच्छा होना था, जोकि मेरे लिए काफी दुख की बात है।"

उन्होंने कहा, " मुझे कभी स्वागत जैसा महसूस नहीं हुआ। हमेशा लगता था कि प्रत्येक मैच मेरा अंतिम मैच है। मैं इंग्लैंड की ओर से खेलने के लिए बेताब था और इसने मुझे टीम में बनाए रखा।"

पूर्व क्रिकेटर ने साथ ही कहा कि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने को लेकर उन्हें जान से मारने तक की धमकी भी मिली थी।

उन्होंने कहा, " मुझे नफरत भरा पत्र प्राप्त हुआ था। यह एक बार नहीं, दो से तीन बार मुझे मिला था। इसमें लिखा था-अगर तुम इंग्लैंड के लिए खेलते हो तो हम तुम्हें मार देंगे। मुझे कोई मदद नहीं मिली। किसी ने मेरा समर्थन नहीं किया। मुझे खुद इससे लड़ना था। यह मेरे लिए थोड़ी दुख की बात थी।"
 

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें