रसेल ने अपनी पारी को अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया

Updated: Sun, Apr 19 2015 09:15 IST

पुणे, 19 अप्रैल (CRICKETNMORE)किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 66 रनों की तूफानी पारी खेल कोलकाता की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंद्रे रसेल ने अपनी इस पारी को अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया। मैन ऑफ द मैच रसेल ने कहा ट्वेंटी20 क्रिकेट मुख्य रूप से धमाके के साथ लोगों का मनोरंजन करने का ही खेल है।


ये भी जरूर पढ़े⇒ अांद्रे रसेल का चला जादू,कोलाकाता ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

उन्होंने कहा कि हम मैच में जिस स्थिति में पहुंच गए थे वह अच्छा तो हरगिज नहीं था लेकिन हमें पता था कि अगर हम विकेट पर टिक कर खेलते हैं तो निश्चित तौर पर जीत सकते हैं। मैंने आक्रामक खेलने की भूमिका निभाई और मैं अपनी इस पारी को अभी तक की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दूंगा। मैं अपने ही स्टाइल में खेलते हुए इसी तरह लोगों का मनोरंजन करते रहना चाहता हूं।

वहीं जीत के बाद केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि यह क्रिकेटरों की नई पीढ़ी है जिसे हम देख रहे हैं। यह खिलाड़ी बिल्कुल निडर हैं, हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इसी तरह अपना स्वाभाविक प्रदर्शन करें। सूर्यकुमार ने अच्छी पारी खेली और हमें पता था कि अगर रसेल और युसूफ क्रीज पर बने रहते हैं तो हम निश्चित तौर पर जीत हासिल करेंगे। रसेल ने वाकई में जबर्दस्त पारी खेली वह एक शानदार खिलाड़ी हैं।’’

 

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आंद्रे रसेल की जमकर तारीफ की और कहा कि इस कैरेबियाई आलराउंडर की मौजूदगी के कारण उनकी टीम अधिक निर्भीक होकर खेल रही है। गंभीर ने मैच के बाद कहा, ‘‘ रसेल और सूर्यकुमार  के होने से हमारी टीम निर्भीक होकर खेलती है।

हमारे पूरे सहयोगी स्टाफ को भी श्रेय जाता है। हम जानते थे कि यदि हम मैच आखिर तक ले जाते हैं और रसेल टिका रहता है तो हम जीत दर्ज कर लेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘रसेल ने चैंपियन्स लीग में भी ऐसा किया था। हमें इस तरह के खिलाडियों की जरुरत है जो मैदान पर उतरकर अपना नैसर्गिक खेल खेलें।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें