रहाणे ने खोला राज, शतक जमाने की प्रेरणा कहां से मिलती है: वीडियो
2 अगस्त, जमैका (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाज रहाणे ने शानदार 108 रन की नॉट आउट पारी खेली। भारत की टीम ने दूसरे दिन 500/9 पर पारी घोषित कर दी। अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक जमाया। राहणे ने अंतिम 4 पारी में 3 शतक जमाकर कर कमाल कर दिया। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी के आधारपर 304 रन की बढ़त ले ली है। जिस वक्त भारत ने पारी घोषित की तभी सबीना पार्क में बारिश आ गई और फिर तीसरे दिन का खेल आगे नहीं बढ़ पाई थी। बड़ी खबर: क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहा है ये दिग्गज खिलाड़ी
मैच के बाद रहाणे ने कहा कि यह शतक उनके करियर का बेहद ही खास शतक है। वेस्टइंडीज की धरती पर रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। रहाणे ने आगे कहा कि मैं पिछले टेस्ट मैच में जिस तरह से आउट हुआ था उससे मैं थोड़ा परेशान था। मैं चाहे भारत की धरती पर खेल रहा हूं या फिर भारत से बाहर मेरे लिए टेस्ट मैच से पहले मेरी तैयारी एक जैसी रहती है। मैं जब भी बल्लेबाजी करता हूं तो मैं शतक और मैच के परिणाम के बारे में नहीं सोचता हूं। रहाणे ने आगे कहा कि किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक जमाना बेहद ही खास होता है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
खराब मौसम के बारे में इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि ‘ मौसम के बारे में हम ज्यादा नहीं सोच रहे थे। जब हम बल्लेबाजी करने सुबह आए थे तो हम अपना नॉर्मल गेम खेल रहे थे। रहाणे ने ये भी कहा कि पिच छोड़ी धीमी थी लेकिन इस पिच पर तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही है। अपने गेंदबाजों के बारे में इस दायें हाथ के गेंदबाज ने कहा कि चौथे दिन मुझे उम्मीद है कि हमार तेज गेंदबाज इस पिच का फायदा उठाएगें।
अगर हम वेस्टइंडीज बल्लेबाजों पर शुरु से ही हमला बोलने में कामयाब हुए तो हमारी स्थिती टेस्ट जीतने के लायक हो जाएगी। पहले टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों ने एंटीगा की पिच पर पहली पारी में कुल 8 विकेट चटकाए थे।
यहां देखिए रहाणे ने क्या कहा..