वेस्टइंडीज के खिलाफ बुरी तरह डरे हुए थे भुवनेश्वर, खुद बताई वजह

Updated: Sat, Aug 13 2016 19:07 IST

सेंट लूसिया, 13 अगस्त| भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि लंबे समय बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने से वह थोड़ा घबरा गए थे।

भुवनेश्वर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल जनवरी में खेला था। हालांकि वह लगातार सीमित ओवरों में टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन चोट के चलते वह अंतिम एकादश से अंदर-बाहर होते रहे हैं। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच के चौथे दिन भारत ने मेजबानों की पहली पारी 225 रनों पर ही सेमट दी जिसमें भुवनेश्वर ने 33 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। मेहमान टीम वेस्टइंडीज से अभी भी 285 रन आगे है जबकि एक दिन का खेल अभी बाकी है। बीच मैदान पर रोहित शर्मा हुए हादसे का शिकार, बाल - बाल बचे

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भुवनेश्वर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "किसी तरह का कोई दबाव नहीं था हालांकि जब आप काफी लंबे समय के बाद खेलते हैं तो थोड़ी घबराहट होती है, चाहे आप किसी भी प्रारूप में खेलें। अगर मैं क्लब क्रिकेट भी लंबे समय के बाद खेलूंगा तब भी मैं थोड़ा घबराऊंगा। लेकिन जब मैं मैदान पर आया और पहली गेंद डाली तब सबकुछ सामान्य हो गया था।" कोहली को धुल चटाने वाला 19 साल का गेंदबाज लड़ा रहा है रानी से इश्क

उन्होंने कहा, "यह इसलिए हो सकता है क्योंकि मैं सिर्फ प्रक्रिया के बारे में सोच रहा था और अभ्यास में जो किया उस पर ध्यान दे रहा था। मैंने जिस तरह से मैच में गेंदबाजी की उसी तरह मैं अभ्यास में गेंदबाजी कर रहा था। लेकिन लंबे समय तक बाहर बैठना और वापसी करना आसान नहीं होता। हालांकि यह हमेशा बुरा नहीं होता लेकिन आसान भी नहीं होता।"

26 वर्षीय भुवनेश्वर ने कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि वह वापसी करने के बाद पांच विकेट ले पाएंगे।

भारतीय गेंदबाज ने कहा, "सबसे बड़ी बात थी कि गेंद स्विंग ले रही थी और जब यह हो रहा था तो यह मेरे लिए फायदे की बात थी। मेरे पास विकेट लेने के अच्छे अवसर थे। भोजनकाल के बाद मैं यह कर सका। जब आप एक विकेट हासिल कर लेते हो तो आपको आत्मविश्वास मिल जाता है कि आप ज्यादा विकेट ले सकते हो।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें