इयान बेल ने कर दिया कमाल, रच दिया ऐसा कारनामा कि फिर से हो सकती है इंग्लैंड टीम में वापसी

Updated: Fri, Aug 31 2018 15:54 IST
Twitter

31 अगस्त। इंग्लैंड के इयान बेल ने काउंटी क्रिकेट में गजब का परफॉर्मेंस कर अपनी वापसी की उम्मीद बढ़ा ली है। आपको बता दें कि खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर किए गए इयान बेल ने काउंटी क्रिकेट में 20 हजार रन पूरा कर लिए हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

घरेलू काउंटी क्रिकेट के मौजूदा सीजन इयान बेल ने चौथा शतक जमाकर इस खास कारनामें को करने में सफल रहे हैं। आपको बता दें कि इयान बेल काउंटी क्रिकेट में वारविकशायर काउंटी टीम की तरफ से खेलते हैं। इयान बेन से काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 में 4 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 827 रन जड़ चुरे हैं। इस दौरान इयान बेल का औसत 63.61 का रहा।

गौरतलब है कि इयान बेल ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2015 में खेला था। इयान बेल ने 118 टेस्‍ट मैच में 42.69 की औसत से 7,727 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्‍होंने 22 शतक भी लगाए हैं। गौरतलब  है कि साल 2017 में जब उनकी वापसी टीम में नहीं हो रही थी तो उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में भी सोचा था लेकिन हाल के समय में जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे बेल ने अपनी क्रिकेट करियर की उम्मीद को बचाए रखा है।  दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

हाल ही में एक बयान में उन्होंने कहा कि वो एक बार फिर से इंग्लैंड की टीम में शामिल होकर अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें