T20 World Cup 2024 के लिए अंपायरों औऱ मैच रेफरी की घोषणा, भारत के 2 अंपायर लिस्ट में शामिल

Updated: Fri, May 03 2024 16:34 IST
Image Source: Twitter

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड के लिए 26 मैच ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के नौंवे एडिशन के लिए 20 अंपायर और 6 मैच रेफरी चुने गए हैं। 

बता दें कि इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं औऱ 28 दिनों में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। जिसमें अमेरिका के तीन और वेस्टइंडीज के 6 वेन्यू परमुकाबले आयोजित होंगे। 14 मैच अमेरिका में और बाकी 41 मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे, जिसमें दोनों सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं। 

 

अनुभवी अंपायरों की लिस्ट में 2023 में आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर चुने गए डेविड शेफर्ड भी शामिल हैं। इसके अलावा रिचर्ड इलिंगवर्थ, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफ़नी और पॉल राइफल हैं, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में भी अंपायर थे। 

जयारमन मदनगोपाल, सैम नोगाजस्की, अल्लाहुद्दीन पालेकर, राशिद रियाज़ और आसिफ याकूब पहली बार सीनियर टीम के आईसीसी टूर्नामेंट में अंपायरिंग करेंगे। 

मैच रेफरी की टीम में रंजन मदुगले की वापसी हो रही है, जिन्होंने 2022 टी-20 कप फाइनल में भी यह भूमिका निभाई थी। सबसे ज्यादा 175 टी-20 इंटरनेशनल मैच में रैफरी रहे जेफ क्रो, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट और जवागल श्रीनाथ भी रेफरी की लिस्ट में हैं। 

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए मैच ऑफिशियल्स

अंपायर: क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अल्लाहुदीन पालेकर, रिचर्ड केटलबोरो, जयारमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रीफेल, लैंगटन रूसेरे, शाहिद सैकत, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब।

Also Read: Live Score

मैच रेफरी: डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें