24 साल की Amelia Kerr ने न्यूजीलैंड को T20 World Cup जिताकर रचा इतिहास,ऐसा करने वाली दुनिया की पहला महिला क्रिकेटर बनीं
Womens T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (20 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका महिला टीम को 32 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। न्यूजीलैंड को पहली बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया 24 साल की ऑलराउंडर अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने, जिन्होंने इस मुकाबले में बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजी में धमाल मचाया।
अमेलिया बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के लिए टॉप स्करोर रही औऱ उन्होंने 38 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवर में 24 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने खाते में डाले। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अमेलिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसके अलावा अमेलिया ने पूरे टूर्नामेंट के छह मुकाबलों में सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए, जो एक महिला टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी द्वारा ली गई सबसे ज्यादा विकेट हैं। वहीं बल्लेबाजी में 6 पारी में कुल 135 रन बनाए। इस ऑलराउंडर खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
अमेलिया दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रही औऱ उन्हें प्लेय़र ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें अमेलिया के अलावा ब्रूकी हैलीडे ने 38 रन औऱ सुजी बेट्स ने 32 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बनाई पाई। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 27 गेंदों में 33 रन बनाए, लेकिन कोई और योगदान नहीं दे पाया।