आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Womens T20 World Cup 2024) के फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने अमेलिया केर (Amelia Kerr) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका को 32 रन से हरा दिया। इसी के साथ न्यूज़ीलैंड पहली बार चैंपियन बन गया। साउथ अफ्रीका एक बार फिर फाइनल में आकर हार गया। 

Advertisement

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 43(38) रन अमेलिया केर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। ब्रुक हैलीडे ने 38(28) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके जड़ दिए। केर और हैलीडे ने चौथे विकेट के लिए 57(44) रन जोड़े। 

Advertisement

सूजी बेट्स ने 31 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। केर और बेट्स ने दूसरे विकेट के लिए 37(36) रन की साझेदारी निभाई। मैडी ग्रीन 6 गेंद में एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रही। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट नॉनकुलुलेको म्लाबा ने अपनी झोली में डालें। नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका और क्लो ट्रायॉन एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रही। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 27 गेंद में 5 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। ताज़मिन ब्रिट्स ने 18 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन बनाये। वोल्वार्ड्ट और ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 51(41) रन की साझेदारी निभाई। 

न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 -3 विकेट अमेलिया और रोज़मेरी मैयर ने झटके। अमेलिया टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। रोज़मेरी मैयर ने 2 विकेट अपनी झोली में डालें। उनके अलावा एक-एक विकेट ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास और हैलीडे अपने नाम किये। 

न्यूज़ीलैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास। 

Advertisement

साउथ अफ्रीका वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, मारिजाने कैप, क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका। 

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार